टोटो पर लगाये जायेंगे क्यू आर कोड व नंबर प्लेट
राज्य परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में राज्य में 20 से 22 लाख अवैध टोटो चल रहे हैं.
कोलकाता. मुख्यमंत्री द्वारा टोटो पर लगाम लगाने के निर्देश के बाद इसकी कवायद शुरू हो गयी है. साथ ही कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य परिवहन विभाग को टोटो को लेकर एक गाइड लाइन बनाने का निर्देश दिया है, जिसे देखते परिवहन विभाग, टोटो पर क्यूआर कोड व नंबर प्लेट लगाने की योजना पर काम कर रहा है. राज्य परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार, मौजूदा समय में राज्य में 20 से 22 लाख अवैध टोटो चल रहे हैं.जानकारी के अनुसार, पहले टोटो की गिनती का काम होगा. इसके बाद क्यू आर कोड लगाने का काम शुरू होगा, जिसे स्कैन करने पर सारी जानकारी मिल जायेगी. साथ ही एक नंबर प्लेट भी लगाया जायेगा. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि टोटो की वजह से सड़कों पर जाम की समस्या हो रही है. इस तरह की शिकायत मुख्यमंत्री तक भी पहुंची है. लिहाजा उन्होंने जाम से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है