आसनसोल. रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार पूरे भारतीय रेलवे में 68 मंडलों के रिजर्वेशन टिकट काउंटर में अब क्यूआर कोड के माध्यम से रिजर्वेशन टिकटों का भुगतान किया जा सकेगा. आसनसोल रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने बताया कि रेल बोर्ड के निर्देश पर सभी रिजर्वेशन काउंटरों में क्यूआर कोड सिस्टम लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. अब किसी पैसेंजर को खुल्ले पैसे की समस्या से भुगतना नहीं होगा. यह समस्या रेलवे अब दूर कर रही है. आसनसोल रेल मंडल के सभी रिजर्वेशन काउंटर में यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जिसका काम शुरू हो चुका है. सभी रिजर्वेशन काउंटरों में क्यूआर कोड का स्टीकर लगाया जायेगा. अमृत भारत योजना के तहत आसनसोल रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है. पूर्व रेलवे में अभी तक किसी मंडल में भी यह सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. आसनसोल रेल मंडल बहुत ही जल्द यह योजना को शुरू करेगा. सुविधा पहले प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, फतेहपुर, झांसी, मिर्जापुर, इटावा आदि स्टेशनों के आरक्षण काउंटर पर मिलेगी. डिजिटल इंडिया के विजन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे कैशलेस भुगतान पर जोर दे रहा है. बीते कुछ माह से उत्तर मध्य रेलवे ने अपने सभी प्रमुख स्टेशनों पर जनरल टिकट खरीदने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड लगाया है. पहले चरण में यह सुविधा एनसीआर के बड़े स्टेशनों के आरक्षण काउंटर में दी जायेगी. इन स्टेशनों में प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल , आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, अलीगढ़ जंक्शन, इटावा, झांसी, ग्वालियर, मिर्जापुर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. आसनसोल डिवीजन में 187 टिकट बुकिंग काउंटर हैं. इनमें 140 यूटीएस काउंटर और 47 पीआरएस काउंटर हैं. वर्तमान में क्यूआर कोड आधारित भुगतान स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) मशीन, हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी), पार्किंग और कैटरिंग स्टॉल पर उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है