मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज से एक हफ्ते में 121 मरीज लापता

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में स्थित मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से पिछले एक सप्ताह में 121 मरीज लापता हो गये हैं. पिछले दिनों एक ही दिन में 20 मरीज के लापता होने की घटना सामने आयी है. इनमें से अधिकतर मरीज पुरुष विभाग में भर्ती थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:05 PM

कोलकाता.

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में स्थित मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से पिछले एक सप्ताह में 121 मरीज लापता हो गये हैं. पिछले दिनों एक ही दिन में 20 मरीज के लापता होने की घटना सामने आयी है. इनमें से अधिकतर मरीज पुरुष विभाग में भर्ती थे. गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में सेवाओं को लेकर पहले भी शिकायतें आती रही हैं. अब अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल के प्रभारी व सुविधा प्रबंधक दिलीप कुमार पलमल ने भी मरीजों के गायब होने की घटना स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि एक कमेटी गठित की गयी है. अस्पताल के मुताबिक मरीज नियमानुसार बिना छुट्टी लिए ही घर चले जा रहे हैं. नतीजतन अस्पताल प्रबंधन को पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वहां मरीज को लापता दिखाया गया है.

क्या है मामला

बताया गया है कि लोग यहां इलाज कराने के लिए भर्ती तो हो रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को बिना बताये कहीं और इलाज के लिए जा रहे हैं. कई मरीज बिना डिस्चार्ज सर्टिफिकेट लिए ही घर चले जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में यह चलन काफी बढ़ा है. गत एक सप्ताह में यहां से 121 मरीज बिना डिस्चार्ज सर्टिफिकेट के अस्पताल से चले गये. अस्पताल प्रबंधन ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है.

जानकारी के अनुसार, इन घटनाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिला कार्यालय से रिपोर्ट तलब की है और इन घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version