प्रतिनिधि, हुगली
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के मामले में हुगली की सांसद रचना बनर्जी ने कहा कि लोग कई बार परिस्थितियों के अनुसार कई तरह की बातें कहते हैं, जिन्हें पकड़ कर नहीं बैठा जा सकता. रचना ने कहा : महुआ स्पष्ट वक्ता हैं. हम उनके विचार सुनना पसंद करते हैं. वह पश्चिम बंगाल के लिए मुखर होकर अपनी बात रखती हैं. शायद एक-दो बातें इधर-उधर हो सकती हैं. लेकिन उस पर टिप्पणी करना सही नहीं है. वह बहुत लड़ाकू नेता हैं और वापस आयी हैं. वह अच्छा काम कर रही हैं. यही मैं कहूंगी. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कृष्णनगर की तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. इसी प्रसंग पर रचना अपनी बात रख रही थीं.हारिट उच्च विद्यालय में प्रयोगशाला का उद्घाटन
हुगली. सप्तग्राम विधानसभा अंतर्गत हारिट उच्च विद्यालय में प्रयोगशाला और विज्ञान विभाग का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रचना बंद्योपाध्याय और विधायक तपन दासगुप्ता उपस्थित थे. साथ ही रंजन धारा, पोलबा दादपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष घड़ा, विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक मौजूद रहे. मौके पर सांसद रचना बंद्योपाध्याय ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है