19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की विश्व भारती के संगीत भवन में नस्लीय टिप्पणी, प्रोफेसर गिरफ्तार

विश्वभारती के छात्र सोमनाथ साव ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. प्रोफेसर सुमित बसु विश्वभारती के संगीत भवन के मणिपुरी नृत्य के प्रोफेसर हैं. आरोप है कि एक छात्र पर प्रोफेसर ने जातीय और नस्लीय टिप्पणी की थी.

बोलपुर/पानागढ़: पश्चिम बंगाल के बोलपुर में स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुमित बसु को एक छात्र पर नस्लीय टिप्पणी करना भारी पड़ा. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. शांतिनिकेतन पुलिस की एक विशेष टीम रविवार (10 अप्रैल 2022) को कोलकाता से उक्त प्रोफेसर को गिरफ्तार किया.

थाना में छात्र ने दर्ज करायी शिकायत

विश्वभारती के छात्र सोमनाथ साव ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. प्रोफेसर सुमित बसु विश्वभारती के संगीत भवन के मणिपुरी नृत्य के प्रोफेसर हैं. आरोप है कि एक छात्र पर प्रोफेसर ने जातीय और नस्लीय टिप्पणी की थी. छात्र की शिकायत के आधार पर प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अशालीन भाषा का प्रोफेसर ने किया इस्तेमाल

पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर ने अशालीन भाषा का इस्तेमाल किया और छात्र पर कटाक्ष किया था. छात्र ने प्रोफेसर के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने विश्वभारती के प्रोफेसर को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: ममता बनर्जी के आह्वान पर अमर्त्य सेन के समर्थन में आये बंगाल के बुद्धिजीवी, विश्व भारती के व्यवहार पर जताया रोष

जिला अदालत ने दिये थे गिरफ्तारी के आदेश

कहा जा रहा है कि कुलपति के खिलाफ आंदोलन के दौरान प्रो सुमित बसु ने विश्वभारती के अर्थशास्त्र विभाग के छात्र सोमनाथ साव पर कटाक्ष किया. वे विश्वभारती के संगीत भवन के मणिपुरी विभाग में प्रोफेसर हैं. सिउड़ी जिला न्यायालय ने प्रोफेसर सुमित बसु की जमानत याचिका खारिज करते हुए उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया.

गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट तक गये थे प्रोफेसर

इस संबंध में प्रोफेसर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट ने उनकी दलीलों को स्वीकार नहीं किया और जमानत देने से इंकार कर दिया. इसके बाद शांतिनिकेतन थाना की पुलिस ने प्रोफेसर सुमित को गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि पुलिस की विशेष टीम ने कोलकाता से विश्वभारती के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है.

Also Read: गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के दृष्टिकोण में था ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का सार, विश्व भारती में बोले नरेंद्र मोदी

छात्र का दावा- प्रोफेसर ने मुझे नीची जाति का कहा

शिकायत करने वाले छात्र सोमनाथ साव ने कहा कि मुझे नीची जाति का मनुष्य कहा गया था. कोई प्रोफेसर सड़क पर खड़े होकर ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं? मैंने पुलिस में शिकायत की. शिकायत के बाद विश्वभारती के प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद विश्वभारती में हड़कंप मच गया है.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें