जंजीरों से बांधकर पिटाई मामले में मुख्य आरोपी के घर छापेमारी
एक महिला को जंजीरों से बांधकर पीटने के मामले के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन सरदार (जमाल) को पुलिस गत सप्ताह ही गिरफ्तार कर चुकी है.
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर इलाके में पारिवारिक विवाद सुलझाने के नाम पर आयोजित सालिसी सभा (पंचायती) में एक महिला को जंजीरों से बांधकर पीटने के मामले के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन सरदार (जमाल) को पुलिस गत सप्ताह ही गिरफ्तार कर चुकी है.
अब जमाल के खिलाफ नये-नये आरोप सामने आने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने जमाल पर जमीन हड़पने, पारिवारिक विवाद को सुलझाने के नाम पर रुपये वसूलने व प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाये हैं. उसकी संपत्तियां भी पुलिस की जांच के घेरे में हैं.
इस बीच, शुक्रवार को पुलिस ने जमालुद्दीन को लेकर साथ लेकर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार, उसके घर में एक भूमिगत चेंबर मिलने की सूचना है. यह चेंबर किस काम के लिए बनाया गया था, यह जांच का विषय है. गौरतलब है कि जमालुद्दीन के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है