मगरा : अवैध शराब के ठेकों पर छापेमारी
जिले के मगरा थानांतर्गत 23 नंबर रेल गेट से सटे जंगलपाड़ा इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठेकों पर छापेमारी कर उनके अवैध ठिकानों को तोड़ दिया.
हुगली. जिले के मगरा थानांतर्गत 23 नंबर रेल गेट से सटे जंगलपाड़ा इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठेकों पर छापेमारी कर उनके अवैध ठिकानों को तोड़ दिया. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी विभाग ने बताया कि 75 लीटर अवैध शराब समेत एक साइकिल जब्त की गयी है. उन्हें गुप्त सूचना मिली कि इलाके में धड़ल्ले से अवैध शराब का व्यवसाय फल-फूल रहा है. इसके खिलाफ लगातार छापेमारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है