Rail accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में रेल हादसा, सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

Rail accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डब्बे पटरी से उतर गए.

By Aman Kumar Pandey | November 9, 2024 9:39 AM
an image

Rail accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Secunderabad–Shalimar Superfast Express) के 3 डिब्बे शनिवार 9 नवंबर की सुबह करीब 5.30 बजे पटरी से उतर गए. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. रेलवे अधिकारियों ने बताया, ‘‘कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’ 

पटरी से उतरे डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी उसी समय 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन तुरंत सहायता के लिए रवाना कर दी गई हैं. यात्रियों को कोलकाता लाने के लिए कई बस भी भेजी गई हैं.

रेवले दी हादसे की जानकारी

दक्षिण-पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, “दक्षिण पूर्वी रेलवे डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास 22850 सिकंदराबाद शालीमार एसएफ एक्सप्रेस के एक पार्सल वैन सहित कुल 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं.”

Exit mobile version