रेल हादसे के बाद 28 ट्रेनें रद्द, दर्जनों के मार्ग में परिवर्तन
31 जुलाई व एक अगस्त को भी हावड़ा-मुंबई मार्ग में ट्रेन परिचालन रहेगा प्रभावित
कोलकाता. चक्रधरपुर डिविजन में बाराबांबो स्टेशन के पास 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल हादसे के बाद मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की 28 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई यानी बुधवार को भी 25 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि एक अगस्त को दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की सूचना है. मंगलवार को 28 ट्रेनों के मार्ग और 11 ट्रेनों के गंतव्य और प्रस्थान स्टेशन में परिवर्तन किया गया. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर राहत कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन जबतक लाइनों की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं कर लिया जाता, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 02864 यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल, 18115 एनएससीबी गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 22862 कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस, 08162 चक्रधरपुर-टाटानगर स्पेशल, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 08146 राउरकेला-टाटानगर स्पेशल, 18030 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, 12767 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 08145 टाटानगर-राउरकेला स्पेशल, 18116 चक्रधरपुर-एनएससीबी गोमो एक्सप्रेस, 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 08161 टाटानगर-चक्रधरपुर स्पेशल, 08195/08196 टाटानगर-हटिया-टाटानगर स्पेशल, 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम स्पेशल,18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस, 08174/08173 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर स्पेशल, 18601 / 18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल, 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस व 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस,
एक अगस्त को रद्द रहने वालीं ट्रेनें
02863 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल और 18189 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है