Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान रेमाल को लेकर हावड़ा मंडल में रविवार सुबह से ही सतर्कता बरती गयी. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बिगड़ते देख रद्द ट्रेनों के साथ-साथ रिजर्व ट्रेनों को भी हावड़ा कारशेड में खड़ा कर दिया गया. जिन ट्रेनों को कारशेड में खड़ा किया गया, उन्हें जंजीरों से बांध कर ताला जड़ दिया गया. इसके साथ ही ट्रेनों के चक्कों के नीचे गुटका लगा दिया गया. हावड़ा मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि वैसे तो हजारों टन भारी ट्रेन को तूफान से विशेष कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन पटरी पर खड़ी रैक तेज हवा के दबाव से रोलिंग ना करने लगे, इसलिए ट्रेन की पटरियों में गुटका लगाया जाता है. श्री रंजन ने बताया कि स्टेशन के ओवरहेड तारों की निगरानी की जा रही है, हावड़ा मंडल के कुल 14 टावर वैन तैनात रहे. इसमें से छह टावर वैन को महत्वपूर्ण सेक्शनों में अलर्ट पर रखा गया.
सियालदह मंडल में और 10 ट्रेनें रहेंगी रद्द
चक्रवाती तूफान रेमाल के मद्देनजर, सियालदह डिविजन ने सुचारू ट्रेन संचालन और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार सुबह रवाना होने वालीं 10 और ईएमयू सेवाएं को रद्द करने की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार 27 मई को सियालदह-सोनारपुर के मध्य 34426, 34424, सियालदह-बारुईपुर के मध्य 4614/34613, बारुईपुर-लक्ष्मीकांतपुर के मध्य 34332/34331, सोनारपुर-डायमंड हार्बर के मध्य 34882/34881 और डायमंड हार्बर-बरुईपुर के मध्य 34891/34892 चलनेवालीं ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Also Read : Cyclone Remal: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का रोड शो रद्द, परिक्षाएं टली
बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता की उड़ानें रद्द
दमदम हवाई अड्डे के तर्ज पर बागडोगरा एयरपोर्ट प्रबंधन ने रविवार दोपहर दोपहर से सोमवार सुबह नौ बजे तक कोलकाता के लिए सभी उड़ानों को रद्द कर दिया. रविवार को लगभग 10 उड़ान रद्द रहा. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई की उड़ानें स्वाभाविक रहेंगी. जिन यात्रियों की उड़ान नहीं भर सके हैं, उनके लिए सोमवार को अतिरिक्त विमान सेवा से उन्हें गंतव्य स्थल तक पहुंचा दिया जायेगा. आपको बता दें तूफान के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से 21 घंटो के लिए सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान के दौरान तेज हवाएं और भारी बारिश होगी.
Also Read : Cyclone Remal: बंगाल में रेमल तूफान का दिखने लगा असर, बारिश के साथ चल रहीं तेज हवाएं, अलर्ट जारी