दुर्गापुर.
दुर्गापुर रेल स्टेशन के इर्द-गिर्द बस्ती को खाली करने का रेल प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर(3) के हवाले से जारी नोटिस में आगामी 29 मई तक रेलवे की जमीन खाली करने का उल्लेख है. इस नोटिस से बस्ती के बाशिंदों में खौफ है. हजारों लोगों को आशियाना छिनने का भय सताने लगा है. मालूम रहे कि शहर के वार्ड 30 के अधीन दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के सामने कई बस्तियां बीते छह दशक से आबाद हैं. उक्त बस्तियों में सर्वोदय नगर, आंबेडकर नगर, रेल गेट, बर्न स्टैंड बस्ती के अलावा रेलवे लाइन के किनारे कपड़े का छोटा बाजार बसा हुआ है. इन बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे गुजर करनेवाले करीब तीन हजार लोग सपरिवार रहते हैं. वहीं, स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म की लाइन के बगल 50 से अधिक दुकानें हैं. इन बस्तियों व बाजार में नगर निगम की ओर से सड़क, बिजली, पेयजल आदि की सुविधा है. रेल प्रशासन की ओर से इन बस्तियों को खाली करने का पहले भी कई दफा नोटिस दिया गया है. लेकिन राजनीतिक कारणों से मामला जब तब शांत होता रहा है. रेल प्रशासन ने फिर से अपनी भूमि को खाली करने का नोटिस जारी किया है. बस्ती में जगह-जगह रेलवे का नोटिस चस्पा किया गया है. रेल पुलिस के अधिकारी ने बताया कि फ्रेट कॉरिडोर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. रेलवे की भूमि पर बसी बस्तियों को खाली करने का निर्देश पहले भी दिया गया था. बस्ती हटाने के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है