16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गयी. घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया.

कोलकाता. गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गयी. घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया. उधर, घटना के बाद पूर्व रेलवे की कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई को हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते रवाना किया गया. घटना के बाद रेल यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर गोंडा स्टेशन से लगभग 19 किमी. दूर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई लाख और सामान्य घायलों 50 पचास हजार की सहायता राशि देने की घोषणा रेलवे ने की है. इधर, हादसे की जांच के लिए रेलवे ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है.

हादसे के बाद लखनऊ मंडल के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन ठप है. जिस कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इस दौरान छह ट्रेनों को रद्द भी किया गया है.

हेल्पलाइन नंबर

वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984, फुरकेटिंग : 9957555966, मरियानी : 6001882410, सिमलगुरी : 8789543798, तिनसुकिया : 9957555959 और डिब्रूगढ़ : 9957555960 हैं. गुवाहाटी स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623 है. साथ ही गोंडा: 8957400965, लखनऊ :8957409292, सीवान: 9026624251, छपरा: 8303979217 और देवरिया सदर : 8303098950 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें