ट्रैक पर पानी जमने से बाधित रही मेट्रो सेवा

मेट्रो सब-वे एवं ट्रैक पर जलजमाव को लेकर मेट्रो प्रबंधन ने कोलकाता नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया. सोमवार को पार्क स्ट्रीट एवं एस्प्लानेड स्टेशन के बीच मेट्रो लाइन पर पानी जमने से चार घंटे से अधिक समय तक मेट्रो परिचालन बंद रहा. पार्क स्ट्रीट स्टेशन के सब-वे में भी घुटने भर पानी जम गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 1:31 AM

संवाददाता, कोलकाता

मेट्रो सब-वे एवं ट्रैक पर जलजमाव को लेकर मेट्रो प्रबंधन ने कोलकाता नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया. सोमवार को पार्क स्ट्रीट एवं एस्प्लानेड स्टेशन के बीच मेट्रो लाइन पर पानी जमने से चार घंटे से अधिक समय तक मेट्रो परिचालन बंद रहा.

पार्क स्ट्रीट स्टेशन के सब-वे में भी घुटने भर पानी जम गया था. मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर पानी जमने के बाद मेट्रो के इंजीनियर व अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान देखा गया कि स्टेशन के ऊपर निगम का जो निकासी नाला है, उसमें लीकेज हुआ था. इस वजह से डी-वॉल के संधिस्थल से पानी यहां घुस गया. वहीं, मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि निकासी नाला के लीकेज से पानी नहीं घुस सकता है. मेट्रो की कोई जगह में लीकेज रही होगी. एक दिन में कोलकाता में 264 मिमी बारिश हुई है. इस तरह की कुछ घटनाएं हो सकती हैं. निगम हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठा है.

सुबह सात बज कर 51 मिनट पर मेट्रो परिसेवा पर असर पड़ा. गिरीश पार्क से टालीगंज तक मेट्रो परिसेवा पूरी तरह से बंद रही. पाइप के माध्यम से ट्रैक से पानी निकाला गया. 10 बजकर 21 मिनट पर मैदान से कवि सुभाष तक मेट्रो सेवा शुरू हुई. दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर मेट्रो सेवा पूरी तरह से स्वाभाविक हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version