15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकृष्ण मिशन विद्यालय नरेंद्रपुर ने रद्द की 12वीं की प्रवेश परीक्षा

रामकृष्ण मिशन विद्यालय नरेंद्रपुर ने 12वीं कक्षा में दाखिले की प्रवेश परीक्षा कोरोना के कारण रद्द कर दी हदिया है.

कोलकाताः रामकृष्ण मिशन विद्यालय (आरकेवी) नरेंद्रपुर ने परिसर में आयोजित होने वाली 12वीं कक्षा में दाखिले की प्रवेश परीक्षा को कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया है. यह परीक्षा 20 जून को होने वाली थी. स्कूल के हेडमास्टर ब्रह्मचारी तूरियाचैतन्य द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि लिखित परीक्षा के स्थान पर 20 जून को बहुवैकल्पिक पद्धति से 40 मिनट का ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा. 21 जून को उन विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी, जो इस ऑनलाइन टेस्ट में सफल होंगे और ऑनलाइन इंटरव्यू में बैठने की योग्यता अर्जित करेंगे.

जून माह के अंत में इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि रामकृष्ण मिशन विद्यालय, नरेंद्रपुर में 12वीं कक्षा में कुल 120 सीटें हैं. इनमें से 70 सीटों पर दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है, जबकि 50 सीटें स्कूल के ही माध्यमिक पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहती हैं.

Also Read: Mukul Joins TMC: शुभेंदु अधिकारी का नाम सुनते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करके चली गयीं ममता बनर्जी
कोरोना की वजह से रद्द की गयी प्रवेश परीक्षा

इस बारे में विद्यालय के हेडमास्टर ब्रह्मचारी तूरियाचैतन्य का कहना है कि महामारी के प्रकोप के कारण ही राज्य सरकार ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं को रद्द कर दिया. इसलिए विद्यार्थियों की सेहत को खतरे में डालकर विद्यालय परिसर में आकर प्रवेश परीक्षा देने के लिए नहीं कहा जा सकता. इसलिए विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि रामकृष्ण मिशन विद्यालय नरेंद्रपुर पश्चिम बंगाल के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार किया जाता है. बंगाल में माध्यमिक पास करने वाले विद्यार्थियों की अच्छी-खासी तादाद होती है, जो इस स्कूल में 12वीं में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठते हैं.

Also Read: बंद कमरे में ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के बाद भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें