बागटुई केस पर रामपुरहाट कोर्ट में सुनवाई फिर टली
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बागटुई नरसंहार मामले पर शनिवार को यहां महकमा अदालत में सुनवाई फिर टल गयी. शनिवार को कुल 23 नामजद अभिक्तों में से दो महकमा अदालत में नहीं पहुंचे, जिससे सुनवाई फिर टाल दी गयी.
बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बागटुई नरसंहार मामले पर शनिवार को यहां महकमा अदालत में सुनवाई फिर टल गयी. शनिवार को कुल 23 नामजद अभिक्तों में से दो महकमा अदालत में नहीं पहुंचे, जिससे सुनवाई फिर टाल दी गयी. मामले पर अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी. ऐसे में महकमा अदालत ने बाकी 21 अभियुक्तों को फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ध्यान रहे कि 21 मार्च 2022 को बागटुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के नेता व बड़शाल ग्राम पंचायत के तत्कालीन उप-प्रधान भादू शेख की बम मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद भादू के उन्मादी समर्थकों ने गांव के कई घरों में दर्जनों लोगों को बंद कर आग लगा दी थी. इसमें 10 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गयी थी. घटना के मुख्य आरोपी लालन शेख को पिछले वर्ष तीन दिसंबर को झारखंड के पाकुड़ से दबोचा गया था. मामले में करीब 21 लोग गिरफ्तार किये गये थे. बाद में 12 दिसंबर को सीबीआइ की कस्टडी में उसके अस्थायी शिविर में लालन को मृत पाया गया था. लालन की मौत के मामले में सीबीआइ ने अपने चार अफसरों व जवानों को सस्पेंड कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है