रानीगंज ज्वेलरी शोरूम डकैती के आरोपी नगेंद्र यादव को जेल

जहां अदालत ने उसे न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:46 AM

आसनसोल. रानीगंज के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड में बिहार के सारण जिले के मुबारकपुर निवासी आरोपी नागेंद्र यादव की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने उसे न्यायीक हिरासत में जेल भेज दिया. गौरतलब है कि नौ जून को सात हथियारबंद बदमाशों ने रानीगंज के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में डकैतीकांड को अंजाम देने के इरादे से शोरूम में दाखिल हुये थे. तभी इलाके में आये आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के जामुड़िया थाने के श्रीपुर फांडी प्रभारी मेघनाथ मंडल से बदमाशों की मुटभेड हो गयी. दोनों ओर से तकरीबन 25 राउंड गोलियां चली. पुलिस अधिकारी ने एक अपराधी गोली सोनू सिंह की पीठ और कमर के बीच में गोली लगने से वह जख्मी होकर गिर गया. उसके दो साथियों ने उसे उठाकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर इलाके से भागने में कामयाब हो गये. लेकिन पुलिस अधिकारी की दिलेरी से लूटेरों के मनसूबों पर पानी फिर चुका था. वे लूट का सारा माल नहीं ले जा पाये. आसनसोल के महिशीला में एक कार चालक को गोली मार कर कार लूटकर चार अपराधी झारखंड की ओर निकल गये. मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों सूरज कुमार सिंह, शानू सिंह उर्फ विश्वजीत कुमार शाह और शशिकांत माली, नगेन्द्र यादव, विवेक चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version