संवाददाता, कोलकाता अदालत आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी करार दिये गये कोलकाता पुलिस के पूर्व सिविक वॉलेंटियर संजय राय को सोमवार को सजा सुनायेगी. सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने शनिवार को राय को पिछले वर्ष नौ अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोषी करार दिया था. न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राय का बयान सोमवार को दोपहर 12:30 बजे सुना जायेगा और उसके बाद सजा सुनायी जायेगी. जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि देशभर में आक्रोश फैल गया था. घटना को लेकर लंबे समय तक चला प्रदर्शन अभी भी पूरी तरह से थमा नहीं है. ऐसे में अदालत के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि मामले के दोषी को मौत की सजा मिलेगी या उम्रकैद. शनिवार को दोषी करार दिये जाने के बाद संजय राय ने अदालत में दावा किया कि उसे फंसाया गया है. हालांकि, न्यायाधीश ने कहा है कि राय, उसके वकील के अलावा पीड़िता के माता-पिता की बात सोमवार को दोपहर 12:30 बजे सुनी जायेगी और उसके बाद सजा सुनायी जायेगी. राय को बीएनएस की धाराओं 64 (दुष्कर्म), 66 (दुष्कर्म के दौरान गंभीर चोट पहुंचाना, जिसके कारण मृत्यु होना) और 103 (1) यानी हत्या के तहत दोषी करार दिया गया है. राय को दोषी करार दिये जाने पर मृतका के माता-पिता ने अदालत के प्रति आभार व्यक्त किया है, लेकिन वे मामले की जांच को लेकर पूर्णतया संतुष्ट नहीं हैं. मृतका के अभिभावकों को अंदेशा है कि उनकी बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध में केवल संजय राय ही नहीं, बल्कि और लोग भी हैं. यही कारण है कि वे चाहते हैं कि इस मामले में और जांच हो, ताकि यदि मामले में कोई अन्य अपराधी भी शामिल हो, तो वह बच नहीं पाये और उनकी बेटी की आत्मा को पूर्ण न्याय मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है