‘उत्कला’ की रथयात्रा और ओड़िशा फेस्टिवल सात से

बताया गया है कि भजन सम्राट के रूप में प्रसिद्ध अनूप जलोटा 12 जुलाई को उत्सव के दौरान भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 2:05 AM

कोलकाता. श्री जगन्नाथ सेवा समिति की सांस्कृतिक शाखा ‘उत्कला’ ने 7 से 16 जुलाई 2024 तक रथ यात्रा और ओडिशा महोत्सव मनाने की घोषणा की है. उत्सव छह जुलाई, 2024 को नेत्रोत्सव के साथ शुरू होगा, जिसके बाद सात जुलाई को खिदिरपुर जगन्नाथ मंदिर से नॉर्दर्न पार्क, भवानीपुर तक एक जीवंत रोड शो (रथ यात्रा) होगा, जहां देवता 14 जुलाई तक निवास करेंगे. श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर पाणिग्रही ने आठ जुलाई को ओड़िशा महोत्सव के उद्घाटन की घोषणा की. यह महोत्सव श्री प्रभु निताई दास, चेयरमैन ऑफ़ कम्युनिटी डेवलपमेंट ऑफ़ इस्कॉन न्यूटाउन द्वारा उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा. बताया गया है कि इस वर्ष, प्रतिष्ठित उत्कला सम्मान पद्मश्री पंडित अंतर्यामी मिश्रा को प्रदान किया जायेगा, जो एक प्रतिष्ठित स्तंभकार, ज्योतिषी और शोधकर्ता हैं. इस मौके पर वार्ड 70 के पार्षद असीम कुमार बोस ने कहा कि हम अपने इलाके में ओड़िशा महोत्सव की मेजबानी कर रहे हैं. श्री जगन्नाथ सेवा समिति की सांस्कृतिक शाखा उत्कला के अध्यक्ष गुरु प्रसाद पटनायक ने उत्सव के लिए नियोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ओडिसी कलाप्रवीण विदुषी संचिता भट्टाचार्य द्वारा डांस थिएटर ‘द द्रौपदी फेनोमेनन’, डांस टूप, गोटीपुआ नृत्य शामिल हैं. बताया गया है कि भजन सम्राट के रूप में प्रसिद्ध अनूप जलोटा 12 जुलाई को उत्सव के दौरान भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version