अगले साल से दीघा में पुरी की तर्ज पर आयोजित होगा रथयात्रा उत्सव : सीएम

कहा : यहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की भी होगी पूजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:34 PM

कहा : यहां भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की भी होगी पूजा

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को घोषणा की कि अगले साल से पुरी की तर्ज पर दीघा में भी रथयात्रा आयोजित की जायेगी. राज्य सरकार की ओर से पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटीय शहर दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ””एक्स” पर एक पोस्ट में कहा : मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पुरी की तरह हम पश्चिम बंगाल में भी दीघा में भगवान जगन्नाथ के लिए एक गौरवपूर्ण मंदिर परिसर का निर्माण कर रहे हैं. यहां भी भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा की जायेगी. रथयात्रा भी निकाली जायेगी.

निर्माणाधीन मंदिर में इस वर्ष से ही रथयात्रा आयोजित किये जाने की खबरों के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ अन्य चर्चाओं के बावजूद तथ्य यह है कि रथयात्रा अगले वर्ष से दीघा में ही आयोजित की जायेगी. अभी कुछ कार्य और प्रक्रियाएं अधूरी हैं और अगले वर्ष से यात्रा शुरू होने से पहले उन्हें पूरा किया जाना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version