कोलकाता. 6 और 13 जुलाई को सियालदह स्टेशन से रथ पूजा स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.सात जुलाई को देशभर में रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. हालांकि ओड़िसा राज्य का प्रमुख त्यौहार होने के नाते दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए खुर्दा रोड और मालतीपटपुर तक रथ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.
03101 सियालदह-खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन सियालदह स्टेशन से 6 और 13 जुलाई को रात 12.05 बजे रवाना होकर इसी दिन सुबह 8.30 बजे खुर्दा स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 03102 खुर्दा रोड-सियालदह स्पेशल ट्रेन 6 और 13 जुलाई को शाम 4.40 बजे खुर्दा रोड से रवाना होगी और इसी दिन देर रात 2.00 बजे सियालदह पहुंचेगी. विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में अंदुल, खड़गपुर और बालेश्वर में रुकेगी.
मालदा टाउन स्टेशन से मालतीपटपुर स्टेशन जाने वाली 03419 मालदा टाउन-मालतीपतपुर रथ यात्रा स्पेशन ट्रेन 4 और 11 जुलाई को सुबह 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन तड़के 3.55 बजे मालतीपटपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03420 मालतीपटपुर-मालदा टाउन स्पेशल 5 और 12 जुलाई को मालतीपटपुर स्टेशन पर सुबह 6.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है