कोलकाता.
राशन घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के स्वास्थ्य से संबंधित रिपोर्ट कलकत्ता हाइकोर्ट ने तलब की. मंगलवार को न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने कहा कि प्रेसिडेंसी जेल के मेडिकल सुपर को पूर्व मंत्री की शारीरिक जांच कर रिपोर्ट देनी होगी. दो अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान मल्लिक के वकील ने कहा कि उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें किडनी की समस्या है. गिरफ्तारी से पहले चेन्नई में चिकित्सा कराने भी गये थे. जेल जाने के बाद से उनका शारीरिक परीक्षण नहीं कराया गया है. उनकी किडनी की अवस्था कैसी है, इसकी जांच जरूरी है. प्रेसिडेंसी जेल प्रबंधन से भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्हें चिकित्सा के लिए अंतरिम जमानत दी जाए. इसके बाद इडी के वकील ने कहा कि मल्लिक के स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत है कि नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले जेल प्रबंधन से शारीरिक रिपोर्ट मांगी जाए. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने प्रेसिडेंसी जेल के मेडिकल सुपर से स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है