ज्योतिप्रिय की लिखावट की फोरेंसिक जांच कराना चाहता है इडी
राशन वितरण घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. इस मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अब, मल्लिक के हाथों के लिखावट के नमूने की फोरेंसिक जांच कराना चाहता है.
कोलकाता.
राशन वितरण घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. इस मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अब, मल्लिक के हाथों के लिखावट के नमूने की फोरेंसिक जांच कराना चाहता है. बुधवार को अदालत में केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से इसका आवेदन किया गया है. गत साल दिसंबर में गिरफ्तारी के बाद अस्वस्थ होने पर मल्लिक को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान इडी अधिकारियों के हाथ एक पत्र लगा था. चिट्ठी में तृणमूल से निलंबित शेख शाहजहां और मामले में पहले से गिरफ्तार बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या समेत तीन लोगों के नाम का उल्लेख था. इडी को आशंका है कि पत्र मल्लिक ने लिखा है. पत्र मिलने के बाद इडी अधिकारियों ने मल्लिक से भी पूछताछ की थी. अब जांचकर्ता उस पत्र की लिखावट के साथ मल्लिक के हाथों की लिखावट की फोरेंसिक जांच कराना चाहते हैं. अब, अदालत के आदेश के बाद इडी अपना अगला कदम उठायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है