बारासात और मथुरापुर के दो बूथों पर पुनर्मतदान आज

चुनाव आयोग की ओर से बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों के दो बूथों पर पुनर्मतदान की घोषणा की गयी है. देगंगा विधानसभा और काकद्वीप क्षेत्र के दो बूथों पर पुनर्मतदान कराये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:21 PM

संवाददाता, कोलकाता

देश भर में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब चार जून को को चुनाव परिणामों को घोषणा होगी. पर चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले राज्य के दो लोकसभा क्षेत्र मेंसोमवार पुनर्मतदान की घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की गयी है. चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में निर्देशिका जारी किया गया है. निर्देशिका में दी गयी जानकारी के अनुसार, बारासात और मथुरापुर लोकसभा केंद्र में पुनर्मतदान कराये जायेंगे. बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों के दो बूथों पर पुनर्मतदान की घोषणा की गयी है. देगंगा विधानसभा और काकद्वीप क्षेत्र के दो बूथों पर पुनर्मतदान कराये जायेंगे. रविवार शाम चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशिका में दोनों बूथों का जिक्र है. सोमवार को बारासात के देगंगा के बूथ संख्या 61, सरदारपाड़ा, कदंबगाछी रूम नंबर दो और मथुरापुर के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या 26, श्री चैतन्य विद्यापीठ में मतदान होगा. दो बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

ज्ञात हो कि, बारासात और मथुरापुर लोकसभा में सातवें और आखिरी दौर का चुनाव हुए हैं. इस दौर के चुनाव के दौरान लगभग सभी केंद्रों पर छिटपुट अशांति की शिकायतें आयीं थीं.

हालांकि, आयोग के फैसले के मुताबिक देगंगा और काकद्वीप के दो बूथों पर दोबारा मतदान कराने की जरूरत है. आयोग के पास रिपोर्ट आई कि इन दोनों जगहों पर जिस तरह से वोटिंग हुई वह सही नहीं थी. इसके बाद उन्होंने सात चरण के इस मतदान में पहली बार पुनर्मतदान की घोषणा की है.

वहीं, भाजपा ने काकद्वीप के 12 बूथों पर दोबारा मतदान की मांग की थी. इसमें काकद्वीप का उक्त बूथ भी सूची में थे. भाजपा की शिकायत थी बूथ कैप्चरिंग. भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि यह घटना दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच हुई. हालांकि बीजेपी की ओर से संदेशखाली और डामंड हार्बर के कई बूथों पर दोबारा चुनाव कराये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version