कोलकाता में पारा 41 डिग्री पर पहुंचा, छह जिलों में रेड अलर्ट
लोगों को इस बार तीव्र से अति तीव्र गर्मी से सामना होगा
पानागढ़ में सर्वाधिक 45.1 डिग्री व बांकुड़ा में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान
कोलकाता. राज्य में भीषण गर्मी का सितम जारी है. लोगों को इस बार तीव्र से अति तीव्र गर्मी से सामना होगा. रविवार को भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. अलीपुर मौसम कार्यालय के मुताबिक, रविवार को दक्षिण बंगाल के जिलों में अति तीव्र लू चलने की संभावना है. इसे लेकर दक्षिण बंगाल के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार दोपहर मौसम विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोलकाता सहित अन्य जिलों में तीव्र लू की चेतावनी रहेगी. छह जिलों पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, बीरभूम व पश्चिम बर्दवान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कोलकाता, हुगली, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया व पूर्व बर्दवान में तीव्र लू की सतर्कता जारी की गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि जिस इलाके में तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है, वहां अति तीव्र लू जैसे हालात बनते हैं. स्वाभाविक से चार डिग्री ज्यादा होने पर वहां तीव्र लू की चेतावनी दी जाती है. रविवार तक दक्षिण बंगाल में तापमान चार डिग्री से ज्यादा ही रहेगा. विभाग के मुताबिक इस बार दक्षिण बंगाल में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है. हालांकि जिस तरह के हालात हैं, वह बुधवार तक नहीं बदल रहा है. शनिवार को कोलकाता में तापमान 41 डिग्री, दमदम में 42 डिग्री, उलबेड़िया में 40.5 डिग्री, मेदिनीपुर में 44.5 डिग्री, कृष्णानगर में 41.8 डिग्री, बांकुड़ा में 44.6 डिग्री, सॉल्टलेक में 40.2 डिग्री, कैनिंग में 42 डिग्री, हुगली के मगरा में 42 डिग्री, बर्दवान में 42 डिग्री, पानागढ़ में 45.1 डिग्री, आसनसोल में 43.4 डिग्री, पुरुलिया में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.