कांग्रेस छीन लेगी आपके बच्चों की संपत्ति, असली चेहरा हुआ उजागर : मंगल पांडेय

देश में अमेरिका की तर्ज पर विरासत टैक्स लगना चाहिये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:50 PM

कोलकाता. बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री सह पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडेय ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में अमेरिका की तर्ज पर विरासत टैक्स लगना चाहिये. कांग्रेस की सरकार आयेगी, तो इस पर चर्चा की जायेगी. श्री पांडेय ने कहा कि वह देश की जनता से अपील करना चाहते हैं कि वे लोकसभा चुनाव में किसी कीमत पर कांग्रेस को अपना बहुमूल्य मत न दें. इंडी गठबंधन ने अपनी मंशा उजागर कर दी है कि यदि वे सत्ता में आयेंगे, तो देश की जनता की निजी व बहुमूल्य संपत्ति छीन लेंगे. इंडी गठबंधन, आपकी मेहनत से अर्जित की गयी संपत्ति, आपके बच्चों के लिए नहीं छोड़ेगी, बल्कि उसका 55 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लेगी. श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का बयान अति निंदनीय है, जिसमें वह अमेरिका की तर्ज पर विरासत टैक्स लगाने का जिक्र कर रहे हैं. कांग्रेस की नीतियां देश को बर्बाद करने वाली हैं. कांग्रेस ने हमेशा देश की जनता को सड़क पर लाकर अपने खजाने को भरा है. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अमेरिका के शिकागो में कहा है कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है, जिसका मतलब है कि अगर किसी के पास सौ रुपया है, तो वह केवल 45 रुपया ही अपने बच्चों को दे सकता है. बाकी का 55 फीसदी कांग्रेसी व्यवस्था हड़प लेगी. अब कांग्रेस यही व्यवस्था भारत में कांग्रेस लाने की कोशिश में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version