26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेनको गोल्ड शोरूम में हुई डकैती की घटना का हुआ रीकंस्ट्रक्शन

डकैतों से लोहा लेने वाले पुलिस अधिकारी ने भी बतायी पूरी घटना

रानीगंज. रानीगंज के नेताजी सुभाष बोस रोड के तारबंगला मोड़ के समीप सेनको गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती और गोलीबारी के तीन सप्ताह बाद आखिरकार पुलिस ने अपराधियों के साथ घटना का रीकंस्ट्रक्शन कराया. पुलिस के जाल में फंसे पांच अपराधियों में से तीन, सोनू सिंह, सूरज सिंह और विवेक चौधरी के अलावा डकैतों से अकेले लोहा लेने वाले श्रीपुर फांड़ी के आइसी मेघनाद मंडल को लेकर रानीगंज थाने के पुलिस अधिकारी, सेकेंड ऑफिसर अजय बाग और पंजाबी मोड़ चौकी प्रभारी आइसी रवींद्रनाथ दोलुई बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शोरूम पहुंचे. उनके साथ सीआइडी के अधिकारी भी थे. अपराधियों ने डकैती के दिन की सभी घटनाओं को बताया और दिखाया कि उन्होंने कैसे डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने पुलिस अधिकारी के साथ अपनी मुठभेड़ की भी जानकारी दी. अपराधियों ने अपने सभी कार्यों का रीकंस्ट्रक्शन किया. बुधवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस का एक बड़ा दल घटनास्थल पर पहुंचा और कड़ी सुरक्षा के बीच इस विशेष रीकंस्ट्रक्शन का संचालन किया गया. इस घटना में कैसे अपराधियों के समूह के एक सदस्य सोनू को कैसे गोली लगी और कैसे उसने और उसके साथियों ने भी पुलिस अधिकारी मेघनाथ मंडल पर गोलियां बरसायीं और कैसे गहनों को थैले में भर कर वे फरार हुए. इन सभी घटनाओं का उन्होंने रीकंस्ट्रक्शन किया. वहीं श्रीपुर फांड़ी के आइसी मेघनाद मंडल ने कैमरे के सामने घटना का विवरण दिया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से उन्हें पता चला कि सेनको गोल्ड शोरूम में डकैती की जा रही है. उन्होंने हिम्मत करके कार्रवाई करने का मन बनाया. तब तक उनके पीछे-पीछे उनका ड्राइवर भी उनकी गाड़ी लेकर आ गया. जिससे शोरूम के सामने पहरा दे रहे डकैतों को समझ में आ गया कि वह पुलिस अधिकारी हैं. उसने तुरंत अपने दूसरे साथियों को खबर दी जो शोरूम के भीतर थे और फिर बाहर आकर गोली चलाने लगा. इस पर उन्होंने खुद को एक बिजली के खंभे की आड़ में छिपाया और जवाबी गोलीबारी की. तब तक अन्य डकैत भी दुकान से बाहर आ गये थे और उन्होंने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें एक डकैत की कमर में गोली लगी. इसके बाद डकैतों की टीम हतोत्साहित हो गयी और आनन फानन में जो भी गहने मिले उसे लेकर वे फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें