बैरकपुर में 11 से 18 जुलाई तक अग्निवीरों की भर्ती रैली

ग्निवीर योजना के तहत बंगाल के उत्तर 24 परगना, हुगली, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों के उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करने के लिए 11 से 18 जुलाई तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, बैरकपुर कैंट में सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 2:24 AM

कोलकाता. अग्निवीर योजना के तहत बंगाल के उत्तर 24 परगना, हुगली, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों के उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करने के लिए 11 से 18 जुलाई तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, बैरकपुर कैंट में सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. सेना द्वारा एक बयान में बताया गया कि प्रस्तावित रैली में केवल नियमित सेना (सैनिक टेक नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जायेगा. ऑनलाइन कमांड प्रवेश परीक्षा (सीइइ) के सफल उम्मीदवार, जिन्हें ऑनलाइन सीइइ के बाद शाॅर्टलिस्ट किया गया था, उन्हें बैरकपुर कैंट में शारीरिक फिटनेस टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया गया है. सफल उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले ही उनके पंजीकृत ईमेल आइडी पर भेजे जा चुके हैं. उम्मीदवार इंडियन आर्मी की वेबसाइट-www.joinindianarmy. nic.in पर लाॅग इन करके भर्ती रैली के लिए अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार संपर्क नंबर 033-29770813 और 033-25452958 पर संपर्क कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को किसी भी दलाल आदि के झांसे में नहीं आने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version