10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आद्रा मंडल में विकास के कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन

रामकनली में पैदल ऊपरी पुल के लिए पांच घंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक लिया गया है.

आद्रा

. आद्रा मंडल के बेरो-रामकनाली खंड के बीच एलसी गेट सं- केए-145 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण के लिए रविवार यानी नौ जून को प्रातः 09:30 से शाम 5:45 तक 8 घंटे 15 मिनट तथा कांटाडीह-उर्मा के बीच स्थित रेलवे पुल सं-391 पर शैडो ब्रिज ब्लॉक लगाने के लिए छह घंटे 10 मिनट और चांडिल-नीमडीह के बीच स्थित रेलवे पुल सं-345 पर ब्रिज ब्लॉक लगाने के लिए छह घंटे 40 मिनट तथा रामकनली में पैदल ऊपरी पुल के लिए पांच घंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक लिया गया है. इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है.

इसके तहत नौ जून को रदद् की गयी ट्रेनों में 13512/13511 आसनसोल -टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस, 18183/18184 टाटा-बक्सर-टाटा एक्सप्रेस, 08659/08658 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू एक्सप्रेस, 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू , 03594/03593 आसनसोल-पुरूलिया- आसनसोल मेमू, 08174/08173 टाटा-आसनसोल-टाटा मेमू, 08657 आद्रा-आसनसोल मेमू और 08661/08660 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू शामिल हैं. 08647/08648 आद्रा-बाराभूम-आद्रा नौ जून को पुरुलिया में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा पुरुलिया-बाराभूम-पुरूलिया के मध्य रदद् रहेगी. 08173 आसनसोल-टाटा मेंमू नौ जून को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा के मध्य रदद् रहेगी. 08652/08652 आसनसोल-बाराभूम-आसनसोल मेमू नौ जून को आद्रा से शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आसनसोल- आद्रा-आसनसोल के मध्य रदद् रहेगी. 18027/18028 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर एक्सप्रेस इस दिन आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी. रविवार को ही 13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा रेखा एक्सप्रेस द्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी. 18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस नौ जून को चांडिल- पुरूलिया- कोटशीला- मुरी की बजाय चांडिल-गुंडा बिहार -मुरी के रास्ते चलेगी. 03466 दीघा-मालदा टाउन समर स्पेशल नौ जून को दीघा से छह घंटे से पुनः निर्धारित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel