Rekha Patra : मेरे खिलाफ बंगाल पुलिस के कितने मामले, रेखा पात्रा ने जानने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

Rekha Patra : रेखा पात्रा ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.

By Shinki Singh | May 15, 2024 3:45 PM

Rekha Patra : पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मेरे खिलाफ कितने केस बनाए हैं ? यह जानने के लिये बसीरहाट की भाजपा प्रार्थी रेखा पात्रा ने कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) का दरवाजा खटखटाया है. इसके अलावा रेखा पात्रा ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.

संदेशखाली स्टिंग वीडियो मामले में रेखा पात्रा के खिलाफ दर्ज की गई थी शिकायत

गौरतलब है कि संदेशखाली स्टिंग वीडियो मामले में बीजेपी नेता गंगाधर कयाल और बशीरहाट बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बताया गया है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 4 मई की सुबह सामने आए संदेशखाली के 32 मिनट 43 सेकेंड के वीडियो ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. प्रभात खबर ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. वीडियो में गंगाधर ने दावा किया कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई है. वीडियो में दावा किया गया है कि रेखा पात्रा ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई थी.

Amit Shah : अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

बीजेपी ने इस वीडियो को बताया ‘फर्जी’


हालांकि, बीजेपी ने इस वीडियो को ‘फर्जी’ बताया है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है. वीडियो में बीजेपी नेता के दावे को लेकर इतना शोर मचाने वाले गंगाधर पहले ही केंद्रीय जांच एजेंसी से संपर्क कर चुके हैं. रेखा पात्रा ने भी सभी आरोपों से इनकार किया और वीडियो को ‘फर्जी’ बताया है. हालांकि माना जा रहा है कि रेखा पात्रा के खिलाफ और भी मामले दर्ज हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने यह जानने के लिए बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया कि पुलिस ने उनके खिलाफ कितने मामले दर्ज किए हैं. उन्होंने यह अपील करते हुए सुरक्षा भी मांगी है कि उनके खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्रवाई न की जाए.

MP: अमित शाह और कमलनाथ ने इंदौर में फूंका चुनावी बिगुल, जानिए कौन है इनका ‘Vote Bank’

Next Article

Exit mobile version