संसद में संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाओं की आवाज बनेंगी रेखा पात्रा : शुभेंदु

बशीरहाट. बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में शुक्रवार को संदेशखाली मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. इ

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 12:41 AM

– संदेशखाली में शुभेंदु ने की सभा

बशीरहाट. बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में शुक्रवार को संदेशखाली मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रेखा पात्रा के समर्थन में पथ रैली करने के साथ ही जनसभा में भी भाग लिया. अपने संबोधन में विपक्ष के नेता श्री अधिकारी ने राज्य के सत्तारूढ़ खेमे पर जमकर हमला बोला. बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा को दुर्गा शक्ति स्वरुपा बातते हुए जनता से आग्रह किया कि संदेशखाली में विकास की गंगा बहाने के लिए रेखा पात्र को विजयी कर मोदी जी का हाथ मजबूत करें. श्री अधिकारी ने कहा कि रेखा पात्रा संदेशखाली की प्रताणित महिलाओं की आवाज संसद में उठायेंगी. श्री अधिकारी ने रेखा पात्रा के दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किये जाने पर तृणमूल नेताओं की निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं तृणमूल कांग्रेस की पैतृक संपत्ति बन कर रह गयी है. श्री अधिकारी ने कहा कि तृणमूल नेताओं की बातों से यह साफ हो गया कि राज्य में किस तरह से योजनाओं का लाभ केवल तृणमूल के नेता और कार्यकर्ता ले रहे हैं. इन योजनाओं से आम जनता का कोई सरोकार नहीं है. इस दौरान बशीरहाट सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि मैं बंगाल की महिलाओं के साथ बशीरहाट की जनता के लिए लड़ती रहूंगी.

Next Article

Exit mobile version