वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर सकती हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
म बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर सकती हैं. असल में यह कयास इसलिए भी लगाया जाने लगा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री बनर्जी से मुलाकात की थी और दोनों के बीच करीब 40 मिनटों तक बैठक भी हुई थी.
कोलकाता.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल की वायनाड से चुनाव लड़ कर राजनीति में कदम रखने जा रही हैं. यहां से उनके भाई राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से लोकसभा चुनाव जीता था. उन्हें दोनों ही सीटों पर तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत मिली थी. इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी. इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर सकती हैं. असल में यह कयास इसलिए भी लगाया जाने लगा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री बनर्जी से मुलाकात की थी और दोनों के बीच करीब 40 मिनटों तक बैठक भी हुई थी. राजनीति के पंडितों का मानना है कि यदि प्रिंयका गांधी के लिए सुश्री बनर्जी प्रचार करेंगी, तब यह इस बात का इशारा होगा कि लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल और कांग्रेस, दोनों दलों के बीच आपसी संबंध सुधर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है