तूफानी बारिश से मिली राहत, पर वज्रपात से एक की मौत
रविवार को हुई बारिश से जहां उत्तर 24 परगना के लोगों का भारी राहत मिली, वहीं वज्रपात से एक युवक की जान भी चली गयी.
गायघाटा. रविवार को हुई बारिश से जहां उत्तर 24 परगना के लोगों का भारी राहत मिली, वहीं वज्रपात से एक युवक की जान भी चली गयी. जिले में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. मृतक का नाम नेपाल हाल्दर (38) है. घटना गायघाटा थाने के बर्नाबेरिया इलाके में रविवार सुबह हुई. सुबह से हो जिले में हो रही बारिश के साथ बिजली भी कड़क रही थी. बताते हैं कि गायघाटा थाना क्षेत्र के बर्नाबेरिया इलाके का निवासी नेपाल उस समय अपने खेत में काम कर रहा था. तभी वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पत्नी मैना हाल्दर ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह और अपने पति के साथ खेत में काम कर ही थी. मौसम खराब होने के कारण नेपाल हाल्दर ने उसे घर जाने को कहा. घर लौटने के बाद नेपाल से साथी मजदूरों ने उन्हें फोन कर बताया कि बिजली गिरने से उसके पति की मौत हो गयी है. घटना के लेकर इलाके में शोक है.