बंगाल से आलू बाहर भेजने पर अघोषित रोक हटाये सरकार, वरना किसान करेंगे बड़ा आंदोलन

विष्णुपुर में एनएच-60 व कोतुलपुर में एसएच-02 पर आलू बिखेर कर अवरोध, दी चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 11:59 PM

बांकुड़ा. पश्चिम बंगाल से आलू को बाहरी राज्यों में भेजने पर राज्य सरकार की अघोषित रोक के खिलाफ यहां के आलू किसानों व व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. जिला आलू किसान और आलू व्यवसाय बचाओ समिति के बैनर तले सैकड़ों कृषकों व व्यापारियों ने विष्णुपुर के बांकादह में एनएच-60 और बांकुड़ा के कोतुलपुर नेताजी मोड़ से लगे स्टेट- हाइवे-02 पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. एनएच-60 पर भारी मात्रा में आलू को बिखेर कर व्यापारियों व किसानों ने प्रतिवाद जताया और राज्य सरकार पर मामले में असहयोग का आरोप लगाया. कहा कि बंगाल से आलू को दूसरे राज्यों में नहीं भेज पाने से व्यापारियों व किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इससे दिनोदिन उनकी हालत पतली होती जा रही है. आलू किसानों व व्यापारियों की बदतर होती हालत से राज्य सरकार बेपरवाह बनी हुई है. सैकड़ों व्यापारियों व किसानों ने जिले में जगह-जगह विरोध रैली व सभाएं कीं. उनकी शिकायत है कि बंगाल के आलू को दूसरे सूबों में भेजने पर राज्य सरकार की रोक से उन्हें घाटा उठाना पड़ रहा है. विष्णुपुर थाना क्षेत्र में एनएच-60 पर भारी मात्रा में आलू बिखेर कर किसानों व व्यापारियों ने प्रतिवाद जताया. इससे घंटों वहां से यातायात बाधित रहा. सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और समझाया, तब प्रदर्शन थमा और वहां से आवाजाही सामान्य हुई, इसी मुद्दे पर जिले के कोतुलपुर नेताजी मोड़ पर किसानों व आलू व्यापारियों ने राज्य राजमार्ग-02 को जाम कर दिया. इससे पहले आलू किसानों व व्यापारियों ने कोतुलपुर नेताजी मोड़ पर पथसभा की. फिर वहां से विरोध रैली निकाली. आलू व्यवसाय बचाओ समिति ने मामले में राज्य सरकार पर असहयोग का आरोप लगाया. समिति के सदस्य विभास दे ने कहा कि यह आंदोलन बाहरी राज्यों को बंगाल से आलू की आपूर्ति पर प्रतिबंध के खिलाफ है. दूसरे राज्यों को यहां का आलू नहीं भेज पाने से किसानों व व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसकी भरपाई कौन करेगा. यदि राज्य सरकार ने आलू को दूसरे राज्यों में भेजने पर रोक नहीं हटायी, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version