बीरभूम. जिले के बोलपुर रजतपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाकर मार डालने के मामले का खुलासा बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक ने रविवार को किया. एसपी राज नारायण मुखोपाध्याय ने बताया कि कमरे के बीचोबीच क्लोरोफॉर्म छिड़ककर पहले लोगों को बोहेश किया गया फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी गयी. एसपी ने बताया कि रोपी स्मृति बीबी यानी मृतक अब्दुल अलीम की भाई की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा दूसरे आरोपी डॉक्टर शफीकुल इस्लाम को मुर्शिदाबाद के नवग्राम से गिरफ्तार किया गया है. स्मृति बीबी का शफीकुल से अवैध संबंध था. बोलपुर पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृतक अब्दुल अलीम और रूपा बीबी ने भाभी स्मृति बीबी और पड़ोसी गांव के डॉक्टर शफीकुल इस्लाम उर्फ चंदन के अवैध संबंध के खिलाफ बात की थी. परिणामस्वरूप, बदला लेने और अपने रास्ते का कांटा हटाने के लिए आरोपियों ने ठंडे दिमाग से इस जघन्य अपराध की योजना बनायी थी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है. उससे और उनके कबूलनामे से पता चलता है कि घटना की शाम आरोपी शफीकुल इस्लाम करीब साढ़े दस बजे मृतक के परिवार में शादी के सिलसिले में बात करने गया था. इरादा घटना से पहले घर को दोबारा देखने का था. आरोपियों ने हत्या की योजना पहले ही बना ली थी. सभी सामग्रियां घर पर संग्रहित कर ली गईं थी. एक डॉक्टर के रूप में शफीकुल के लिए क्लोरोफॉर्म इकट्ठा करना आसान था.
स्मृति बीबी के घर में क्लोरोफॉर्म का कंटेनर रखा हुआ था. शफीकुल ने स्मृति बीबी को क्लोरोफॉर्म डिब्बा ले जाने को कहा. शफीकुल ने घर के अंदर पेट्रोल छिड़क दिया. इससे पहले घर के अंदर क्लोरोफॉर्म छिड़क कर लोगों को बेहोश कर दिया गया और घर के अंदर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गयी. परिवार अंदर से दरवाजा बंद कर सो रहा था. लेकिन एक खिड़की खुली रह गयी थी. आरोपियों ने वहीं से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस का अनुमान है कि बेहोशी की हालत में सत्तर से अस्सी फीसदी जलने के बाद लोग कुछ नहीं कर सकते थे. उधर घर के अंदर पेट्रोल डालते समय कुछ पेट्रोल खिड़की के बाहर गिर गया था. नतीजा यह हुआ कि आग लगाते समय शफीकुल के शरीर में भी आग लग गयी. जिससे हल्का सा घाव हो गया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और मेडिकल जांच करायी गयी. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से दोबारा आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जायेगी. गौरतलब है कि शेख अब्दुल अलीम (45), उनकी पत्नी रूपा बीबी (37) और उनका बेटा अयान शेख (4) गुरुवार की रात दोस्तों के साथ दावत के बाद एक मंजिला घर में सो रहे थे. कमरे की खिड़की खुली थी. उसी मौके का फायदा उठाकर घर में आग लगाकर मार डालने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है