विद्यापति सेतु का जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य

सियालदह ओवरब्रिज (विद्यापति सेतु) का नवीनीकरण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:28 AM

कोलकाता. सियालदह ओवरब्रिज (विद्यापति सेतु) का नवीनीकरण किया जायेगा. इससे पहले कोलकाता नगर निगम और कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) की संयुक्त टीम 25 जून को ब्रिज का निरीक्षण करेगी. यह जानकारी शुक्रवार को मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि हम पूजा से पहले या बाद में सियालदह ब्रिज की मरम्मत का काम करेंगे. मरम्मत कार्य को कई चरणों में पूरा किया जायेगा, इसलिए ब्रिज के नीचे स्थित शिशिर मार्केट को कम से कम एक महीने के लिए बंद रखना होगा. उन्होंने कहा बाजार के व्यवसायी उनके स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं. पर सियालदह इतनी बड़ी जगह नहीं है कि कहीं भी उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाये. मेयर ने कहा : हम लंबे समय से विद्यापति पुल की मरम्मत का प्रयास कर रहे हैं. तीन चरणों में इस कार्य को किया जायेगा. तभी सियालदह ब्रिज का काम पूरा हो पायेगा. सियालदह पुल के ऊपर से ट्राम लाइन हटा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि ट्राम को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है, इसलिए यहां की ट्राम लाइन को नहीं हटा पा रहे हैं. गौरतलब है कि पुल के नीचे स्थित व्यवसायियों का स्थानांतरण बड़ी समस्या है. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मार्केट एसोसिएशन से इस संबंध में बात हो चुकी है. बाजार समिति हर तरह से मदद करने को तैयार है. वहीं, ब्रिज के नीचे बैठने वाले व्यवसायियों का एक बड़ा वर्ग अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं है. उन्हें आशंका है कि जगह छोड़ने के बाद उन्हें वापस नहीं मिलेगी. ऐसे में उन्हें हटाना निगम के लिए बड़ी चुनौती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version