वाटर कनेक्शन का आवेदन लेकर व्यवसायी पहुंचे डीएम के पास
वैध जल कनेक्शन का आवेदन लेकर व्यवसायी जिलाधिकारी के पास पहुंचे. प्रशासन की तरफ से पिछले कई दिनों से पीएचइ पाइपलाइनों से अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अभियान में डीवीसी मोड़ से चांदा मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे बने छोटे-बड़े होटलों में अवैध पेयजल कनेक्शन काटे जा रहे हैं.
रानीगंज.
वैध जल कनेक्शन का आवेदन लेकर व्यवसायी जिलाधिकारी के पास पहुंचे. प्रशासन की तरफ से पिछले कई दिनों से पीएचइ पाइपलाइनों से अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अभियान में डीवीसी मोड़ से चांदा मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे बने छोटे-बड़े होटलों में अवैध पेयजल कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इसकी चपेट में करीब 50-60 होटल व्यवसायी आये हैं. उनका कहना है कि नगर निगम की ओर से पानी कनेक्शन की कोई वैध व्यवस्था नहीं है ,जिसके परिणामस्वरूप वैध कनेक्शन व्यवसायी लेना भी चाहें तो नहीं ले सकते. इधर जिलाधिकारी के निर्देश पर पीएचइ कार्यालय के अधिकारी अवैध जल कनेक्शन काटने की तैयारी में हैं. इस जल कनेक्शन से डीवीसी मोड़ से चांदा तक सड़क के दोनों ओर स्थित छोटे-बड़े होटल व्यवसायियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों की ओर से जन हस्ताक्षर कराकर जिला अधिकारी आसनसोल के एएमसी कमिश्नर को पानी का कनेक्शन न काटने और वैध पानी का कनेक्शन देने का अनुरोध किया गया है. संवाददाता सम्मेलन करके बिजनेस एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी.व्यवसायी संघ के सदस्य मोहम्मद खलील ने कहा कि 50-60 छोटे-बड़े होटलों के साथ-साथ कई अन्य व्यवसायियों ने भी अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लिया है. प्रशासन ने उसे काटने की पहल की है. वह कानूनी तौर पर पानी का वैध कनेक्शन लेना चाहते हैं. इसके लिए वह जरूरी भुगतान करने को भी तैयार हैं. लेकिन जब तक वैध जल कनेक्शन नहीं मिल जाता तब तक उनके पानी की लाइन न काटी जाये. इसके लिए जिलाधिकारी से भी लिखित अनुरोध किया गया है. आसनसोल निगम के कमिश्नर ओर मेयर और को भी लिखित रूप से सूचित किया गया है. इस मौके पर राजा सिंह, दिनेश शर्मा, महेंद्र सिंह, मोहम्मद खलील, शंकर बनर्जी, अमरजीत सिंह, मोहम्मद शमीम, गफर मल्लिक, जाकिर खान, मौहम्मद सलाउद्दीन, नियाज अंसारी, मोहम्मद शमीम के अलावा विभिन्न व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है