परित्यक्त खदान के पानी में मिला सिर कटा शव
आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कुमारपुर टीलाबांध इलाके में स्थित एक परित्यक्त खदान के पानी में एक सिर कटा शव को तैरता देखकर इलाके में दहशत फैल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माइंस रेस्क्यू टीम तथा फायर ब्रिगेड को बुलाया.
आसनसोल.
आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कुमारपुर टीलाबांध इलाके में स्थित एक परित्यक्त खदान के पानी में एक सिर कटा शव को तैरता देखकर इलाके में दहशत फैल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माइंस रेस्क्यू टीम तथा फायर ब्रिगेड को बुलाया. दोनों टीम के संयुक्त प्रयास से शव को परित्यक्त खदान (चानक) से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. गौरतलब है कि माइंस रेस्क्यू तथा फायर रेस्क्यू की टीम को चानक के भीतर प्रवेश करने के लिए एक रास्ता बनाने की जरूरत थी. जिसे देखते हुये एक जेसीबी की मदद से एक मीटर चौड़ा एक रास्ता बनाया गया. उसके बाद रेस्क्यू टीम के एक सदस्य को रस्सी से बांधा गया. आक्सीजन सिलिंडर लेकर कर्मी ने पानी में उतरकर शव को खींच कर किनारे पर लाया. जिसके बाद शव को चानक से बाहर निकाला गया. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गयी है. इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि शव का सिर कहां है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है