आइक्यू सिटी आवास के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मणि ग्रुप के खिलाफ किया प्रदर्शन
रेजिडेंट वेलफेयर कमेटी (आरडब्ल्यूसी) के बैनर तले शहर में मणि ग्रुप द्वारा निर्मित आईक्यू सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के निवासियों ने जागरूकता बढ़ाने और फ्लैटों के पूर्णता प्रमाण पत्र जैसी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करने और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए मणि ग्रुप के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया.
दुर्गापुर.
रेजिडेंट वेलफेयर कमेटी (आरडब्ल्यूसी) के बैनर तले शहर में मणि ग्रुप द्वारा निर्मित आईक्यू सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के निवासियों ने जागरूकता बढ़ाने और फ्लैटों के पूर्णता प्रमाण पत्र जैसी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करने और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए मणि ग्रुप के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष असित कुमार साउ ,सचिव सुप्रियो नंदी सहित हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सभी लोग उपस्थित रहे. इस दौरान फ्लैटों के पूर्णता प्रमाण पत्र, अनियमित पानी की आपूर्ति, निर्बाध बिजली की आपूर्ति, टावरों में लिफ्टों का रखरखाव, मणि ग्रुप द्वारा छात्रों /डॉक्टरों के लिए फ्लैटों का हॉस्टल के रूप में उपयोग करना और तैनात सुरक्षा कर्मियों का पुलिस सत्यापन न करना जैसे विषयों पर मणि ग्रुप के आईक्यू सिटी हाउसिंग के फैसिलिटी मैनेजर को एक ज्ञापन सौंपा गया. कमेटी के लोगों ने कहा कि आईक्यू सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में काफी दिनों से इन विषयों पर मणि ग्रुप ने बार बार आश्वासन दिया है लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यह सामूहिक विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी किया जायेगा.प्रबंधन ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया और कहा कि निवासी उन फीस का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जो उन्हें सेवाओं के लिए भुगतान करना चाहिए. इसी कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है. फिर भी वे उचित सेवा देते हैं. आईक्यू सिटी में फ्लैटों की बिक्री प्रत्येक आवंटन पत्र के साथ संलग्न मानक नियमों एवं शर्तों के आधार पर की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है