Loading election data...

अभिनेता सोहम चक्रवर्ती के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा रेस्तरां का मालिक, अपनी और परिवार की सुरक्षा को बताया खतरा

सोहम चक्रवर्ती पर आरोप है कि सात जून की रात को न्यूटाउन स्थित एक रेस्तरां के मालिक अनिसुन आलम की उसी इमारत के परिसर में बुरी तरह पिटाई की थी. रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी सोहम चक्रवर्ती को अनिसुल आलम की पिटाई करते देखा गया है.

By Shinki Singh | June 12, 2024 6:38 PM
an image

पश्चिम बंगाल के न्यूटाउन के एक रेस्तरां के मालिक और तृणमूल विधायक सह अभिनेता सोहम चक्रवर्ती (Soham Chakraborty) के बीच का विवाद अब कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गया है. रेस्तरां के मालिक अनिसुल आलम ने सुरक्षा की मांग करते हुए अब कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ के समक्ष दायर याचिका में अनिसुल आलम ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि मारपीट के मामले में पुलिस ने तृणमूल विधायक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

तृणमूल विधायक सह अभिनेता साेहम चक्रवर्ती के साथ हुआ था विवाद

साथ ही अनिसुल आलम ने अभिनेता से नेता बने विधायक पर मारपीट के दिन (सात जून) से ही उन्हें और उनके साथियों को लगातार धमकाने का भी आरोप लगाया है. अनिसुल आलम ने यह भी दावा किया है कि पुलिस से संपर्क करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हाइकोर्ट की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने याचिका स्वीकार कर ली है और मामले की सुनवाई 14 जून को होने की उम्मीद है.

Mamata Banerjee : बंगाल के मतदाताओं ने ममता बनर्जी को 29 सीटों से नवाजा तो दीदी ने किसानों के लिये खोला खजाना

अपनी और परिवार की सुरक्षा को बताया खतरा

गौरतलब है कि सोहम चक्रवर्ती पर आरोप है कि सात जून की रात को न्यूटाउन स्थित एक रेस्तरां के मालिक अनिसुन आलम की उसी इमारत के परिसर में बुरी तरह पिटाई की थी. रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी सोहम चक्रवर्ती को अनिसुल आलम की पिटाई करते देखा गया है. अब इस मामले में रेस्तरां मालिक ने सुरक्षा मुहैया कराने व सोहम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर 14 जून को सुनवाई हो सकती है.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : निष्कासित महुआ मोइत्रा फिर पहुंचीं संसद, कई हजार वोटों से दर्ज की जीत

Exit mobile version