ओंदा ब्लॉक ऑफिस में तोड़फोड़ व छेड़खानी, तीन तृणमूलकर्मी गिरफ्तार

जिले के ओंदा में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक कार्यालय में तोड़फोड़ और महिला कार्यकर्ता से छेड़खानी की गयी. मामले में तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये हैं. इस घटना से सत्ताधारी पार्टी में गुटबाजी फिर सतह पर आ गयी. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह ओंदा में शहीद दिवस की तैयारी के जुलूस को लेकर तनाव फैल गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 5:34 PM

बांकुड़ा.

जिले के ओंदा में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक कार्यालय में तोड़फोड़ और महिला कार्यकर्ता से छेड़खानी की गयी. मामले में तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये हैं. इस घटना से सत्ताधारी पार्टी में गुटबाजी फिर सतह पर आ गयी. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह ओंदा में शहीद दिवस की तैयारी के जुलूस को लेकर तनाव फैल गया था. ओंदा में तृणमूल के ब्लॉक कार्यालय से पूर्व विधायक अरूप खां के नेतृत्व में समर्थकों के साथ शहीद दिवस तैयारी के लिए मार्च किया गया. इसमें ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष व अन्य नेता नहीं शामिल हुए. ओंदा में शहीद दिवस की तैयारी के पहले मार्च का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष उत्तम बीट ने भी किया. मार्च के दौरान एक ही मुद्दे को लेकर दो गुटों में कहासुनी होने लगी. उसके बाद उत्तेजना फैल गयी, जिसके मद्देनजर भारी पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा. बाद में तृणमूल के दूसरे गुट ने ओंदा ब्लॉक पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की. तृणमूल के ओंदा ब्लॉक अध्यक्ष ने दावा किया कि पूर्व विधायक अरूप खां के समर्थकों ने ब्लॉक कार्यालय में तोड़फोड़ की. आरोप है कि पार्टी कार्यालय में मौजूद रामसागर क्षेत्र की पार्टी अध्यक्ष से छेड़छाड़ भी की गयी. बाद में रामसागर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने ओंदा थाने में जाकर शिकायत की. इसके आधार पर ओंदा थाने की पुलिस ने पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ व छेड़खानी के आरोप में तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम आशीष दे, दोलन प्रामाणिक व सुबर्ण मंडल बताये गये हैं. तीनों आरोपी ओंदा के पूर्व तृणमूल विधायक अरूप खां के करीबी बताये जा रहे हैं. शनिवार को बांकुड़ा जिला अदालत में तीनों आरोपियों को पुलिस ने पेश किया. महिला तृणमूल नेता का दावा है कि आशीष दे पहले भी भ्रष्टाचार के कई मामलों में गिरफ्तार होकर बेल पर है. उन्होंने मांग की कि ऐसे नेता पार्टी को क्षति पहुंचा रहे हैं, लिहाजा इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version