खुलासा, अपहृत व्यवसायी भी अपराध में था संलिप्त

पाटुली निवासी कैफे कारोबारी का नोएडा में अपहरण किये जाने के मामले की जांच में पुलिस को चौंकानेवाली जानकारी मिली है. पता चला है कि व्यवसायी सत्येंद्र कुमार साइबर ठगों को म्यूल अकाउंट नंबर ( किराये पर लिया गया बैंक अकाउंट) मुहैया कराता था. इसके लिए मोटी रकम वसूलता था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 2:22 AM

संवाददाता, कोलकाता

पाटुली निवासी कैफे कारोबारी का नोएडा में अपहरण किये जाने के मामले की जांच में पुलिस को चौंकानेवाली जानकारी मिली है.

पता चला है कि व्यवसायी सत्येंद्र कुमार साइबर ठगों को म्यूल अकाउंट नंबर ( किराये पर लिया गया बैंक अकाउंट) मुहैया कराता था. इसके लिए मोटी रकम वसूलता था. कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में उसके खिलाफ एकाधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह दो बार गिरफ्तार भी हो चुका है.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के बाद पता चला कि उसने साइबर अपराधियों से म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने के नाम पर एडवांस में पांच लाख रुपये लिये थे. लेकिन वह खाता नंबर साइबर ठगों को उपलब्ध नहीं करा पाया. रुपये वापस लेने के लिए ही साइबर अपराधियों ने उसका अपहरण किया था.

गौरतलब है कि पाटुली निवासी कैफे कारोबारी का गत शुक्रवार को नोएडा में अपहरण कर लिया गया था. उसकी पत्नी को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. इसके बाद व्यवसायी की पत्नी ने पाटुली थाने में शिकायत दर्ज करायी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने उक्त फोन नंबर का लोकेशन ट्रेस कर नोएडा से छह लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके कब्जे से कारोबारी को मुक्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version