हुगली. हुगली जिला परिषद सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी मुक्ता आर्य की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई. बैठक में जिला परिषद सभाधिपति रंजन धारा, उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र सांतरा, एडीएम (जेडपी) अदिति चौधरी, एडीएम (एल आर) कुहूक भूषण, एसडीओ चुंचुड़ा स्मिता सान्याल शुक्ला, एसडीओ श्रीरामपुर शंभुद्वीप सरकार, कर्माध्यक्ष निर्माल्य चक्रवर्ती, सुबीर मुखर्जी सहित बीडीओ और पंचायत समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. पहली बैठक में पंचायत इलाकों में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की गयी और दूसरी बैठक में जन स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने उपस्थित अधिकारियों से चल रहे विकास कार्यों और उनसे जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली. जिला सभाधिपति रंजन धारा ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू का प्रकोप बढ़ सकता है, इसलिए समय रहते उपाय करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है और स्वास्थ्य कर्मियों तथा पंचायत से अपील की गयी है कि वे इलाकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है