हुगली . 13वीं लोकसभा चुनाव के समाप्त होते ही राज्य सरकार ने हुगली जिले में अपने विकास अभियान को तेज कर दिया है. सबसे पहले पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने वर्षों से बंद पड़े रिसड़ा सेवा सदन को पुनः खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए पचास बेडों के साथ इस अस्पताल को चालू करने हेतु सांसद कल्याण बनर्जी के सहयोग से दो करोड़ पचास लाख की राशि मंजूर की गयी है. यह जानकारी श्रीरामपुर के विधायक डॉ. सुदीप्त राय ने दी. रिसड़ा नगर पालिका के अधीन इस अस्पताल के बुनियादी ढांचे को सुधारने का निर्देश कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) को दिया गया है. रिसड़ा के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि संपूर्ण परियोजना को काम नौ महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है. नगर पालिका इसके लिए प्रतिबद्ध है और चाहती है कि जितना जल्दी हो सके, अस्पताल जनता के लिए खोला जाये. गौरतलब है कि राज्य के उच्चस्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने नौ दिसंबर 2023 को रिसड़ा सेवा सदन का दौरा किया था और इसे अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया था. पिछले कई वर्षों से ट्रस्ट के विवाद के कारण इस अस्पताल को खोलना संभव नहीं हो पा रहा था. ट्रस्ट के लोग राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण की बात कर रहे थे, जिसके चलते 110 सीटों वाला यह अस्पताल लगभग दस-बारह साल से बंद पड़ा था. रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, पार्षद अभिजीत दास, मनोज गोस्वामी और अन्य सहयोगियों के प्रयासों से इस समस्या का समाधान करने की लगातार कोशिशें जारी रहीं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर अस्पताल के लिए उपकरण खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये 2021 में मंजूर किये गये थे, लेकिन ट्रस्टी बोर्ड के विरोध के कारण यह काम नहीं हो सका. अब जाकर यह विवाद सुलझा है और अस्पताल को खोलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है