Loading election data...

आज से इमरजेंसी व आउटडोर में काम नहीं करेंगे आरएमओ

आरजी कर की घटना से सोमवार को राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:24 PM

कोलकाता. आरजी कर की घटना से सोमवार को राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. क्योंकि आरजी कर में धरना दे रहे जूनियरों डॉक्टरों को अब रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) का भी साथ मिल गया है. राज्यभर के मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत आरएमओ सोमवार से इमरजेंसी और आउटडोर विभाग में कार्य नहीं करेंगे. कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भी प्रभावित रहेगी सेवा: कोलकाता मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने भी सोमवार को इमरजेंसी और आउटडोर में कार्य नहीं करने की घोषणा की है. अस्पताल के जूनियर डॉक्टर सोमवार को आरजी कर तक एक रैली निकालेंगे. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज, एनआरएस और एसएसकेएम (पीजी) के चिकित्सकों ने पहले ही सोमवार को हड़ताल पर रहने की घोषणा कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version