Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के ब्रिज से डंपर गिरा, चालक की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 टॉप लाइन पर भीषण सड़क हादसा हुआ. ओव ब्रिज से नीचे डंपर गिर गया जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:49 PM

अंडाल.

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 टॉप लाइन पर भीषण सड़क हादसा हुआ. ओव ब्रिज से नीचे डंपर गिर गया जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टॉप लाइन के ब्रिज पर एक डंपर अनियंत्रित होकर ब्रिज से पलटते हुए नीचे जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में चालक अंदर ही दबा रह गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंची. वहीं दो जेसीबी की मदद से वाहन हटाकर चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि वाहन ने शायद अपना नियंत्रण खो दिया था. जिसके कारण ओवरब्रिज से नीचे जा गिरा. वाहन चालक कुछ देर तक डंपर के अंदर ही फंसा रह गया. मदद के लिए वह चिल्लाता रहा. लेकिन मदद नही मिलने के कारण आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. कुछ देर बाद पुलिस जेसीबी मशीन लेकर पहुंची लेकिन तबतक देर हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version