पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर विधायक के नेतृत्व में सड़क जाम
भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि पानी की मांग पर स्थानीय लोगों ने रोड जाम किया है.
आसनसोल. कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार के नेतृत्व में रविवार की सुबह बराकर बस स्टैंड के पास स्थानीय लोगों ने इलाके में पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार ने कहा कि पानी की मांग पर स्थानीय लोगों ने रोड जाम किया है. यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है. यह स्थानीय लोगों का आंदोलन है जो पानी की समस्या से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कहीं पर बिल्कुल पानी नहीं आ रहा है तो कहीं पर अगर पानी आ भी रहा है तो उसका प्रेशर इतना कम है कि लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को जहां-जहां बढ़त मिली है. वहां पर पानी की समस्या हो रही है. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 68 में पहले पानी के तीन टैंकर आते थे. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सिर्फ एक टैंकर आ रहा है. वजह सिर्फ यह है कि कुल्टी इलाके में लोकसभा चुनाव में भाजपा को बढ़त मिली है. डॉ पोद्दार ने कहा कि आज यह रोड जाम किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है