पानागढ़.
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट काउंटर के समक्ष यात्रियों के आने जानेवाले रास्ते की दयनीय अवस्था से लोग अब तक परेशान थे. लेकिन अब बारिश के शुरू होते ही उक्त रास्ता तालाब में बदल गया है. इससे प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेन यात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. कीचड़ पानी से सने इस रास्ते के खड्डों में बरसात का पानी भर जाने से ट्रेन पकड़ने आनेवाले यात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. टिकट काउंटर के पास ही रास्ते की यह दशा नहीं है. काउंटर आनेवाले पक्का सड़क में भी जगह जगह जलजमाव से यात्रियों को परेशानी हो रही है. एक ट्रेन यात्री रमेश बनर्जी ने कहा कि पानागढ़ रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प होना है. पूर्व भाजपा सांसद के सहयोग से कई एक्सप्रेस वर मेमू ट्रेनों का ठहराव भी पानागढ़ स्टेशन पर बढ़ा है. युद्ध स्तर पर पानागढ़ रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म का काम भी चल रहा है. लेकिन टिकट काउंटर के पास रास्ते पर जलजमाव से यात्रियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. रेलवे को इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है