जामुड़िया . सर्विस रोड की मरम्मत की मांग पर चांदा मोड़ स्थित साउथ एंड मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्विस सड़क पर ही अवरोध कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहांं नाली का निर्माण करने आये राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के ठेकेदार को काम करने से रोकते हुए पहले सड़क मरम्मत करने की मांग स्कूली विद्यार्थियों एवं प्रधानाचार्य द्वारा की गयी. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना चौबे ने कहा कि स्कूल आने वाले रास्ते की हालत जर्जर होने के कारण आये दिन वहां दुर्घटनाएं होती हैं. अक्सर बच्चों को स्कूल छोड़ने आने वाले अभिभावक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जाते हैं. कुछ दिनों पहले एक अभिभावक दुर्घटना का शिकार हो गया. जिससे उनका एक पैर टूट गया. उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क काफी बड़ी समस्या है. जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वहीं इस समस्या के निदान के लिए आसनसोल नगरनिगम का ध्यान आकृष्ट करने की जरूरत है ताकि स्कूली बच्चे सहूलियत से स्कूल आना जाना कर सके.
हमेशा रहती है हादसे की आशंका
साउथ एंड मॉडल स्कूल के डायरेक्टर परिमल माजी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से इस रास्ते की मरम्मत की मांग की जा रही है. वहीं इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पदाधिकारी को चिट्ठी देकर अवगत भी कराया गया है. लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इस रास्ते से होकर दो स्कूलों के तीन हजार से ज्यादा स्कूली विद्यार्थियों का आनाजाना होता है. वे दुर्घटना को आशंका से सहमे रहते हैं. इस सर्विस सड़क पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी है और कई छोटे मोटे कारखाने और दुकाने हैं. दुकानदारों को रोजाना इसी सर्विस सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस जर्जर सर्विस सड़क से बड़ी-बड़ी लॉरियों का रोजाना आना जाना होता है. जिसके कारण सड़क और भी खराब हो गयी है. वहां बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द होने से विद्यार्थियों सहित अभिभावकों व शिक्षकों को काफी सहूलियत होगी. मौके पर श्रीपुर फांड़ी के प्रभारी मेघनाथ मंडल भी पहुंचे और समझाकर सभी विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य को विद्यालय भेजा. उन्होंने राष्ट्र राजमार्ग 19 के ठेकेदार से जल्द सर्विस रोड मरम्मत करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है