25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा के सहकारी बैंक में डकैती, तीन अपराधी अरेस्ट

मालदा जिले के गाजोल में बुधवार को एक सहकारी बैंक में सात से आठ डकैतों के एक दल ने धावा बोल दिया. सभी एक कार से वहां पहुंचे व हाथ में बंदूक लेकर बैंक में घुस गये. इस दौरान बाधा पहुंचाने पर डकैतों ने बैंक के कैशियर को गोली मार दी.

संवाददाता, कोलकाता

मालदा जिले के गाजोल में बुधवार को एक सहकारी बैंक में सात से आठ डकैतों के एक दल ने धावा बोल दिया. सभी एक कार से वहां पहुंचे व हाथ में बंदूक लेकर बैंक में घुस गये. इस दौरान बाधा पहुंचाने पर डकैतों ने बैंक के कैशियर को गोली मार दी. गोली कैशियर के पेट में लगी है. पहले उन्हें गाजोल स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से मालदा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. घायल कैशियर का नाम योगेश्वर मंडल बताया गया है. डकैती के बाद बम फेंकते हुए अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू की. बैंक से छह लाख रुपये की लूट की बात सामने आ रही है.

उधर, डकैती के दो घंटे के भीतर ही गाजोल पुलिस ने तीन अपराधियों को धर-दबोचा. भागते समय ही पुलिस ने इनका पीछ किया. दो आरोपी निशाने पर आते ही पुलिस ने फायरिंग की. घटना में दो डकैत घायल हो गये. बाद में एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि अब तक तीन डकैतों को पकड़ा गया है. बाकी की तलाश जारी है. बैंक सूत्रों ने बताया कि लगभग छह लाख रुपये की लूट हुई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा पीछा करने पर मंदिलपुर इलाके में वाहन छोड़ कर सभी डकैतों ने भागने की कोशिश की. उस समय पुलिस ने गोली चलायी. एक के पैर में तथा दूसरे के कमर में गोली लगी. इनमें एक मालदा के चांचल व दूसरा गाजोल के कृष्णपुर का रहनेवाला है.

हाल में हुई डकैती के एक मामले में पड़ोसी राज्य के कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना में बाहरी राज्य के किसी गिरोह का हाथ है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें