एक ही घर में दो बार चोरी, कीमती सामान उड़ा ले गये चोर
महानगर के बांसद्रोणी इलाके में चोरों के आतंक से लोग इन दिनों परेशान हैं. यहां चोरों के गिरोह ने एक ही घर में किस्तों में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गये.
संवाददाता, कोलकाता
महानगर के बांसद्रोणी इलाके में चोरों के आतंक से लोग इन दिनों परेशान हैं. यहां चोरों के गिरोह ने एक ही घर में किस्तों में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गये. पहली बार वे सोने के गहने और नकदी उड़ा ले गये. इसके बाद दूसरी बार फिर उस घर में धावा बोलकर लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल फोन के साथ गीजर व वाटर प्यूरिफायर भी साथ ले गये. घटना दक्षिण कोलकाता के बांसद्रोणी थानाक्षेत्र में स्थित प्रगति पार्क इलाके की है.
इधर, इस घटना से इलाके में दहशत है. वृद्धा के आसपास में कई घर हैं, जिनमें अन्य बुजुर्ग लोग अकेले रहते हैं. इस घटना के बाद से वे ज्यादा डरे हुए हैं. पुलिस ने भी सफेद पोशाक में इलाके में निगरानी बढ़ी दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द पूरे गिरोह को दबोच लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है